Home » उत्तराखंड में पढ़ने जा रही भीषण गर्मी, देहरादून में 36 के पार पहुंचा तापमान
उत्तराखंड

उत्तराखंड में पढ़ने जा रही भीषण गर्मी, देहरादून में 36 के पार पहुंचा तापमान

उत्तराखंड में कुछ दिनो पहले ही काफी ठंड का एहसास हो रहा था लेकिन अप्रैल के बीच में काफी भीषण गर्मी पड़ने लगी है और यही नहीं आप सभी लोग भयंकर गर्मी झेलने के लिए तैयार हो जाए

उत्तराखंड में अब भयानक गर्मी पड़ने जा रही है कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड में बारिश पड़ने से मौसम ठंडा हो गया था जिससे लोगों को लग रहा था कि शायद इस बार गर्मी कम पड़े लेकिन आपको बता दें कि इस बार भयानक गर्मी पड़ने वाली है। उत्तराखंड में अब पारा मैदान से लेकर पहाड़ो तक काफी बढ़ रहा है।मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इससे तापमान में और अधिक वृद्धि हो सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिन मैदानी क्षेत्रों में पारा सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना रह सकता है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में 17 और 18 अप्रैल को कहीं-कहीं हल्की बौछारों और ओलावृष्टि की चेतावनी है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश के आसार हैं।

देहरादून में दिल्ली से भयंकर गर्मी

राज्य में बीते कुछ दिनों से गरमी जोर पकड़ रही है। चटक धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। शुक्रवार को दून में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक दर्ज किया गया। वहीं, राज्य के पहाड़ी इलाकों में भी तापमान में वृद्धि हो रही है। पिछले 10 दिन के भीतर तापमान में छह डिग्री सेल्सियस से भी अधिक की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है

 

Recent Comments