Home » देहरादून से आई सनसनीखेज खबर,नहर में मिली महिला-पुरुष की लाश
क्राइम

देहरादून से आई सनसनीखेज खबर,नहर में मिली महिला-पुरुष की लाश

देहरादून के वसंत विहार से आई सनसनीखेज खबर से शहर में हड़कंप में मच गया।जहां महिला और पुरुष की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया गया। घटना बसंत विहार क्षेत्र की है। जहां चाय बगान की नहर में आज सुबह एक महिला और पुरुष की लाश मिली। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां नहर में एक महिला एक पुरुष के शव पड़े हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां लोगों की भीड़ लगी थी। मारे गए पुरुष और महिला की पहचान भी हो गई है। मरने वाले युवक का नाम संदीप मोहन धस्माना पुत्र मदन मोहन धस्माना बताया जा रहा है, वो अंबीवाला थाना बसंत विहार का निवासी था।
वहीं महिला की पहचान हेमलता पत्नी सुनील निवासी पीतांबरपुर, बसंत विहार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि संदीप मोहन धस्माना हर दिन सुबह टहलने के लिए जाते थे। जबकि हेमलता घरों में काम किया करती थी। दोनों की आपस में किसी भी तरह की जान-पहचान नहीं थी। संदीप मोहन और हेमलता के शरीर पर गंभीर घाव मिले हैं।

https://youtube.com/shorts/tqCutb1Ss5M?si=tJt-LCxJg3vNj33a

https://divaydrishti.com/alarm-bells-hanging-over-uttarakhand-earth-trembled-due-to-earthquake-in-uttarkashi/

About the author

Monika

Add Comment

Click here to post a comment

Recent Comments