दुर्घटना के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत को लेकर आईपीएल 2024 में सभी क्रिकेट प्रेमियों के मन में कई सवाल थे।
डीसी कप्तान ऋषभ पंत की बिजली सी तेज स्टंपिंग ने, उनके फिटनेस पर आ रहे सभी सवालों का जवाब दे दिया। उत्तराखंड के इस बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर ने 13 गेंदों में 18 रन की छोटी लेकिन दिल जीतने वाली पारी खेली। इस पारी में ऋषभ ने दो चौके लगाये। दिल्ली की टीम ने 174 रन बनाये। लेकिन, स्टंप के पीछे से ऋषभ पंत अपना जलवा दिखने में कामयाब रहे। साथ ही इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ये साबित किया कि वो धीरे-धीरे लेकिन लगातार वापसी करेंगे।
Add Comment