पिछले कई सालों से त्योहारों के दौरान वन क्षेत्रों में अवैध पातन और अवैध शिकार की घटनाएं सामने आती रही हैं जिसे देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में चार मार्च से 10 मार्च तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।जिस कारण सभी फिल्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला की माने तो पिछले कुछ सालों में त्योहारों के दौरान वन क्षेत्रों में अवैध पातन और अवैध शिकार की घटनाएं सामने आई हैं। इसको ध्यान में रखते हुए राजाजी पार्क प्रशासन की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि होली में कुछ लोग वन क्षेत्र और इसके आसपास अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर खूब हुड़दंग मचाते हैं। ऐसे लोगों को वन सीमा में प्रवेश रोकने के लिए वन चौकियां, बैरियर और चैक पोस्ट पर विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
https://youtube.com/shorts/PRfFTkayWIc?feature=share
Add Comment