देहरादून: रविवार यानी की 8 जनवरी को सेलाकुई में पूर्व सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति,पछवादून की ओर से चतुर्थ स्थापना दिवस आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी शामिल रहे.
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया की भाजपा सरकार सैनिकों के हित में कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने जा रही है.वही देहरादून में सैन्य धाम अक्टूबर के महिने में बनकर तैयार हो जाएगा.इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए वीर नारियों को भी सम्मानित किया.
वही सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना है की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन के चलते प्रदेश में पचावें धाम के रुप में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है वही उन्होने ये भी कहा की सैन्य धाम उन सब वीरों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी जो अपने जान की परवाह किये बिना देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए है.इसके साथ उन्होने ये भी कहा की पूर्व सैनिकों और अनके आश्रितों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालिक की जा रही है.
कैबिनेट मंत्री जोशी का कहना है की प्रदेश में शहीद द्वार, स्मारकों के निर्माण कार्य अब सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। जो की पहले संस्कृति विभाग के माध्यम से कराया जाता था। साथ ही वीरता चक्र श्रंखला से अलंकृत सैनिकों और वीर नारियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही हे।
इसी दौरान जोशी ने बताया की सैनिकों या उनके आश्रितों को मिलने वाली अनुदान राशि बढ़ाने से लेकर शहीद सैनिकों के आश्रितों को राज्य सरकार के अधीन आने वाली नौकरियों में वरीयता के आधार पर नियुक्ति देने का भी फैसला लिया गया है।
Add Comment