प्रदेश सरकार जल्द ही उत्तराखंड में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू मैं जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को एक महीने के अंदर योजना का खाका तैयार करना होगा विभाग की ओर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को बाइक उपलब्ध कराएगी।
आपको बता दें कि सरकार बाइक एंबुलेंस सेवा इसलिए शुरू करना चाहती है क्योंकि कई बार ट्रैफिक जाम, और पहाड़ों में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाइक एंबुलेंस से मरीजों या जरूरतमंद को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकता है।साथ ही यदि किसी मरीज को दवाईयों की जरूरत है तो बाइक एंबुलेंस से घर तक दवाईयां पहुंचाई जा सकती है।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का कहना है कि कैबिनेट ने बाइक एंबुलेंस सेवा के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। योजना को धरातल पर उतारने के लिए विभाग कार्ययोजना तैयार करेगा। इसके बाद ही इस सेवा को शुरू किया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में बाइक एंबुलेंस सेवा कारगर हो सकती है।
Add Comment