Home » राह देखती रही मां, नहीं लौटे मां के लाल
उत्तराखंड

राह देखती रही मां, नहीं लौटे मां के लाल

उत्तराखंड में देवप्रयाग नगर के धनेश्वर घाट में नदी में बहे मासूमों के परिवार वाले अभी गहरे सदमे में हैं। माता पिता अपने बच्चों की राह देख रहे हैं। मैं अभी भी उम्मीद है कि उनके बच्चे वापस आएंगे। मां इंतजार में है जबकि पिता बार-बार थाने के चक्कर काट रहे हैं।आपको बता दें कि देवप्रयाग में नदी किनारे चार बच्चे खेलने के लिए गए थे। जिसके बाद दो बच्चे खेलने के बाद तो घर लौट गए, लेकिन दो बच्चे पुंडल नदी में डूब गए। सूचना पर एसडीआरएफ, जल पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने देर रात तक दोनों भाइयों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।

Recent Comments