Home » Chardham Yatra 2023: पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चार धाम यात्रा को लेकर बैठक आज
उत्तराखंड

Chardham Yatra 2023: पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चार धाम यात्रा को लेकर बैठक आज

चार धाम यात्रा शुरू होने को है, वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चार धाम यात्रा को सुगम बनाने की पूरी तैयारियों में लगे हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज होने वाली चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। पिछले साल चार धामों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार दर्शन के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाने का फैसला हो सकता।
इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधा, केदारनाथ धाम में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क तय करने, बसों का प्रबंधन, घोड़ा खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, पैदल मार्गों पर गरम पानी की व्यवस्था, शेड, बिजली व पेयजल की आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत समेत कई व्यवस्थाओं पर निर्णय लिया जाएगा।

Recent Comments