Home » पुराने या फिर नए आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए नए नियम लागू आप भी पढ़ें
उत्तराखंड

पुराने या फिर नए आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए नए नियम लागू आप भी पढ़ें

आज के दौर में आधार कार्ड हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। आधार कार्ड काफी महत्वपूर्ण है लेकिन अब नया आधार कार्ड बनवाना है या पुराने को अपडेट कराना है तो अब आपको मूल दस्तावेज ही दिखाने होंगे। पहले यह काम पार्षद की मुहर और दस्तावेजों की फोटोकॉपी से हो जाता था। आपको बता दें कि आए दिन हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने हाल ही में नियमों में बदलाव कर दिया है। वही आधार सेवा केंद्र जीएमएस रोड के ऑपरेशन मैनेजर दिग्विजय चौधरी की माने तो नया आधार कार्ड बनवाने या पुराने को अपडेट कराने के लिए अब दस्तावेजों की फोटोकॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। आवेदकों को मूल दस्तावेज आधार सेवा केंद्र लेकर जाने होंगे। इन दस्तावेजों को वहां स्कैन किया जाएगा। यह नियम दस्तावेजों में होने वाले फर्जीवाड़े को देखते हुए लिया गया है। बच्चों के आधार कार्ड में पहले नाम में बदलाव स्कूल आईडी कार्ड के जरिये हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।

 

 

Tags

Recent Comments