उत्तराखण्ड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है , जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वही हर बार की तरह इस बार भी चारधाम यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है
शुरू होगी ऑनलाइन प्रक्रिया
मिली जानकारी के अनुसार मार्च के आखिरी हफ्ते से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। बोर्ड के सूत्रों की मानें, तो ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और अन्य स्थानों पर 15 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू किए जा सकते हैं।
धाम खुलने की तिथि हुए घोषित
बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि सामने आना अभी बाकी है। ऐसे में पर्यटन विकास परिषद मार्च माह के आखिरी सप्ताह से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर देगा। बदरीनाथ के कपाट 12 मई और केदारनाथ के कपार्ट 10 मई को खुलेंगे। 15 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो सकते हैं।
Add Comment