आज मंच पर पहुँचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड को नमन कर अपना संबोधन शुरू किया।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बाबा केदार और बदरीनाथ के चरण में हूं।जिसके बाद उत्तराखण्ड के CM धामी ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड का लोक वाद्य हुड़का भेंट किया तो PM मोदी ने भी हुड़का बजाकर केदारनाथ बाबा का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा, मेरा एक पर्सनल काम है, क्या आप करोगे?
PM मोदी ने कहा, चैत्र मास की नवरात्रि के दिन हम देवभूमि में खड़े हैं। गांव-गांव जाकर देवी-देवताओं के आगे मेरी तरफ से माथा टेक कर प्रणाम करना। हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश आए थे, उन्होंने आपको राम-राम भेजा है। क्या आप मेरा ये काम करोगे। उन्होंने ये भी कहा कि यहाँ मौजूद जो लोग मेरा ये काम करेंगे वे अपने मोबाइल की फ्लैस लाइट जलाकर अपने हाथ खड़े करें।
Add Comment