Home » Badrinath Dham: अब अमरनाथ होंगे धाम के नए रावल, 13 जुलाई को होगा तिलपात्र, 14 से करेंगे पूजा-अर्चना
उत्तराखंड

Badrinath Dham: अब अमरनाथ होंगे धाम के नए रावल, 13 जुलाई को होगा तिलपात्र, 14 से करेंगे पूजा-अर्चना

बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के त्याग पत्र देने के बाद अब 14 जुलाई से नए रावल बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना शुरू करेंगे। 13 जुलाई को नए रावल का तिलपात्र होगा।

बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी ने पूर्व मे रावल पद को लेकर अपना त्याग पत्र दिया था। इसके बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका त्याग पत्र स्वीकार कर नए रावल की घोषणा की।

Recent Comments