जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने इसमें पर्यटकों को निशाना बनाया है, जिसमें एक सैलानी की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। दो पर्यटकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें तीन स्थानीय नागरिक हैं। सुरक्षा बल और चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं। पहलगाम की बैसरन घाटी में एक पर्यटक रिसॉर्ट के ऊपरी घास के मैदान को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने गोलीबारी की जिसमें ये पर्यटक घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि यह एक टारगेट कीलिंग था, जिसमें आतंकवादी वेश बदलकर आए थे।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घुड़सवारी करते हुए पर्यटकों पर गोलीबारी की है। इस हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं। खुफिया सुरक्षा एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में TRF के आतंकी तंजीम का हाथ हो सकता है। उनके मुताबिक, दो से तीन हमलावर पुलिस/आर्मी यूनिफॉर्म में थे। इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी अभियान तेज कर दी है और सुरक्षा कड़ी कर दी है। CRPF की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) को घटनास्थल पर भेजा गया है। सुरक्षाकर्मी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस बीच, TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी संगठन है।दरअसल, पहलगाम ऐसा इलाका है, जहां आतंकी घटनाएं नहीं के बराबर होती हैं और पर्यटकों के लिहाज से यह सुरक्षित माना जाता है लेकिन मंगलवार को जिस तरह से आतंकियों ने इसे निशाना बनाया है, उससे यहां भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पहलगाम अपने जंगलों, साफ पानी के झीलों और विशाल घास के मैदानों के लिए जाना जाता है। यह पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल रहा है। इस इलाके में केवल पैदल या घोड़े पर बैठकर ही पहुंचा जा सकता है।
Add Comment