Home » मसूरी में बारिश का कहर,पहाड़ गिरने से कई गाड़िया दबी,क्षेत्र में मचा हड़कंप
उत्तराखंड

मसूरी में बारिश का कहर,पहाड़ गिरने से कई गाड़िया दबी,क्षेत्र में मचा हड़कंप

उत्तराखंड में कल रात यानी 30 मार्च को अचानक तूफान के सत्य बारिश शुरू हो गई,और बारिश का सिलसिला कई इलाकों में अभी भी जारी है। जिसके कारण जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हुआ है और लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लगाते बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

https://fb.watch/jCcFdqcTjr/?mibextid=NnVzG8

मसूरी में बारिश का कहर

आप को बता दे की लगातार बारिश के कारण पहाड़ो की रानी मसूरी में भारी नुकसान हुआ है। यहां कैम्पटी रोड के पास भारी भरकम पुश्ता गिरने से कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है।
आप को बता दे की लाइब्रेरी चौक के पास बाल्मिकी मंदिर के सामने सवाय होटल का पुश्ता गिरा, पुश्ता के मलवे के चपेट में आने से कई गाड़िया दब गई जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मंच गया, वही मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई.

https://divaydrishti.com/corona-increasing-in-uttarakhand-so-many-patients-infected-panic-among-people/

Recent Comments