Home » रूद्रपुर पुलिस लाइन में हुआ बड़ा हादसा, SSP और RI घायल, जाने वजह
उत्तराखंड

रूद्रपुर पुलिस लाइन में हुआ बड़ा हादसा, SSP और RI घायल, जाने वजह

रुद्रपुर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बुधवार को कुमाऊं डीआईजी रुद्रपुर पुलिस लाइन निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस बीच  एसएसपी और आरआई अश्रु गैस गन को पकड़कर जवानों का डेमो लेने लगे।वही अचानक गन के बैरल का शेल फट गया।

बता दें कि कुमाऊं डीआईजी योगेंद्र रावत पुलिस लाइन में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी अश्रु गैस गन को पकड़कर डेमो लेने लगे। इस दौरान अचानक गन के बैरल का शेल फट गया। जिसकी चपेट में आने से एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए है।

 

 

Recent Comments