उत्तराखंड में अकसर बाघ और तेंदुए के हमले की खबर हम कई बार सुन चुके है। लेकिन अब उत्तरकाशी जनपद डुण्डा प्रखंड के औल्या गॅाव में भालू ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू का हमला इतना खतरनाक था की महिला बुरी तरह घायल हो गई।
बता दे की महिला दोपहर के समय खेतों में घास काटने गई थी।जहां पर भालू शिकर करने के लिए तैयार बैठा था.जिसके बाद भालू ने महिला पर हमला कर दिया।
जैसे ही महिला पर भालू के हमले की भनक दूसरी महिलाओं को लगी तो महिलाओं ने शोर मचाना शुरु किया,उनकी इस सूज बूझ से महिला को भालू के चुंगल से बचाया गया। शोर की आवाज सुन गांव वासी वहां पहुंचे जिसके बाद आनन फानन में घायल महिला को 108 की मदद से आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इससे पहले भी ओल्या गांव में भालू ने कई बार हमले किए हैं, जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग को भालू के हमले से निजात दिलाने की गुहार भी लगाई।
Add Comment