श्री राम और हनुमान भक्त बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण के देश-विदेश में हजारों भक्त हैं। उनकी कथा को सुनने दूर दराज से लोग उनके दरबार में पहुंचते है। आप को बता दे की हनुमान भक्त महाराज धीरेंद्र कृष्ण किसी अपरिचित को सामने बुलाकर उसके प्रश्नों को सबके सामने रखते हैं और समाधान देते हैं,पूरे पंडाल में वो किसी भी व्यक्ति को उठा कर उनके स्वालो को जवाब देते है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वही नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने ये बात कही है की यह चमत्कार नहीं है बल्कि धोखाधड़ी की जा रही है।इसके बाद से ही ये मामला गरमाया हुआ है.
आप को बता दे की पिछले दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नागपुर में कार्यक्रम था। उनके चमत्कारों को लेकर नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक श्याम मानव ने उन्हें चुनौती दे दी थी। उनका कहना कि अगर धर्मेंद्र शास्त्री अपने चमत्कार मेरे सामने करके दिखाते हैं तो उन्हें 30 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। उनका कहना है की वे दो दिन पहले ही रामकथा खत्म कर 13 जनवरी के बजाय 11 जनवरी को छतरपुर लौट गए।जिसके बाद से ही ये मामला मीडिया में गरमाया हुआ है।
वही विवाद को बढ़ता देख मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी इसमें कूद पड़े उन्होंने बागेश्वर धाम से प्रमाण मांग लिया। पत्रकारों से चर्चा में गोविंद सिंह ने कहा कि मैं सनातन धर्म में विश्वास करता हूं, लेकिन पाखंड और ढोंग में मेरा भरोसा नहीं है। देश में 80-90 प्रतिशत सनातनी रहते हैं और सभी पाखंड को ठीक नहीं मानते। जब बाबा को नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन समिति ने शक्तियां प्रमाणित करने की चुनौती दी तो वे वहां से क्यों भाग गए। अगर उनमें सच्चाई है तो जवाब दें।
महाराज धीरेंद्र कृष्ण का पलटवार
राम और हनुमान भक्त महाराज धीरेंद्र कृष्ण ने इन सब का जवाब देते हुए कहा की हम ये चुनौती स्वीकार करते है। लेकिन आपको दरबार में आना होगा। तुम्हारी ठठरी बांध देंगे। उन्होंने साथ में ये भी खा की आप आ जाओ बस खर्च भी हम देंगे। आपको सुरक्षा भी देंगे। पनीर की सब्जी भी खिलाएंगे। दो मिर्च भी खिलाएंगे क्योंकि मिर्च तो लगेगी ही और छोड़ेंगे नहीं। उनकी ठठरी भी बांध देंगे।
Add Comment