Home » राजधानी देहरादून के इस इलाके पर नहीं खरीदी जाएगी जमीन, सरकार ने लगाई रोक
उत्तराखंड

राजधानी देहरादून के इस इलाके पर नहीं खरीदी जाएगी जमीन, सरकार ने लगाई रोक

उत्तराखंड की राजधानी के इस इलाके में अब आप जमीन नहीं खरीद पाएंगे,जमीन की बिक्री पर 6 महीने तक रोक लगा दी गई है।

https://youtube.com/shorts/tqCutb1Ss5M?feature=share
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आए दिन लोग अपने लिए प्लॉट खोज रहे हैं वहीं अब अगले 6 महीने तक कोई भी रायपुर में बनने वाले विधानसभा और सचिवालय भवन के आसपास जमीन नहीं खरीद पाएगा राज्य सरकार ने जमीन की खरीद पर रोक लगा दी है,आवास विभाग ने थानो चौक तक मौजूद जमीनों की बिक्री पर 6 महीने तक के लिए रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था। जिसे कैबिनेट ने थानो रोड स्थित कालीमठ भोपालपानी तक सीमित करते हुए मंजूरी दे दी

https://divaydrishti.com/uttarakhands-chest-swells-with-pride-states-daughter-wins-gold-medal/

क्यों बनाए जा रहे नए विधानसभा और सचिवालय भवन?

रायपुर में विधानसभा सचिवालय भवन बनाने की तैयारी चल रही है। आपको बता दें कि इस समय विधानसभा भवन में पहले मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय था जिसके बाद सरकार ने इस भवन का विस्तार किया और इसे विधानसभा का स्वरूप दिया अब जमीन की उपलब्धता ना होने से भविष्य में इसके विस्तार से कोई उम्मीद नहीं है, विधानसभा भवन शहर के बीचोबीच होने के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन सभी दिक्कतों को देखते हुए 2007 में जब खंडूरी कि सरकार थी, तो उसी समय सरकार ने विधानसभा सचिवालय भवन के साथ ही अफसरों के आवास के लिए रायपुर में रिजर्व फॉरेस्ट की जमीन चिन्हित की थी। जिसके बाद 2012 में विजय भावना सरकार ने पहल की और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को उसका प्रस्ताव भेजा, जिसके बाद भवन निर्माण को मंजूरी मिली माना जा रहा है कि सरकार भवन के आसपास जमीन की खरीद पर रोक लगा सकती है

Recent Comments