Home » Char Dham Yatra: केदारनाथ का प्रसाद अब पॉलिथीन में नहीं कागज के बैग में दिया जाएगा
उत्तराखंड

Char Dham Yatra: केदारनाथ का प्रसाद अब पॉलिथीन में नहीं कागज के बैग में दिया जाएगा

अप्रैल में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसे लेकर 1.84 लाख से श्रद्धालु पंजीकरण करा दिया है,वही केदारनाथ के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। वही केदारनाथ यात्रा के लिए तैयार होने वाले चौलाई के प्रसाद की पैकिंग पॉलिथीन में नहीं की जाएगी। बल्कि प्रसाद कागज के बैग में दिया जाएगा। शुक्रवार यानी 3 मार्च को डीएम ने प्रसाद की गुणवत्ता और एक समान पैकिंग को लेकर भारतीय पैकेजिंग संस्थान और महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ चर्चा की। भारतीय पैकेजिंग संस्थान की सलाह पर प्रसाद कागज के बैग में देने का निर्णय लिया गया।

Recent Comments