Home » Joshimath: भू-धंसाव ने फिर बढ़ाई लोगों की चिंता….झुकने लगे दरारों वाले मकान
उत्तराखंड

Joshimath: भू-धंसाव ने फिर बढ़ाई लोगों की चिंता….झुकने लगे दरारों वाले मकान

उत्तराखंड के जोशीमठ जिले में भू-धंसाव से जनता परेशान है अपने घर छोड़ने को मजबूर है वहां के लोग वही अब जोशीमठ में मुसीबत कम नहीं बल्कि बढ़ती ही जा रही हैपिछले कुछ दिनों से भले ही मकानों में नई दरारें आने का मामला सामने नहीं आया है। लेकिन जिन मकानों में पहले से दरारें आई हैं वह अब झुकने लगे हैं। साथ ही कुछ जगहों पर जमीन में गड्ढे हो रहे हैं जिसने नगर के लोगों की चिंता और बढ़ रही है।
वहीं अब नगर में जमीन और घरों में दरार आने के बाद जमीन में गड्ढे होने लगे हैं।

Recent Comments