जसपुर में कावड़िया गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे वही जसपुर में सभी कावड़िया नाश्ते के लिए रुके जिसके बाद उन पर मांस फेंका गया, उसके बाद बवाल होने लगा सभी कावड़िया मांस फेंकने वालों पर गिरफ्तारी और माफी मंगवाने पर अड़े रहने लगे। और वहां धरने पर बैठ गए हंगामे के चलते पुलिस प्रशासन मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन कावंड़ियो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
बुधवार को पंडाल में बैठकर नाश्ता कर रहे कांवड़िए पर अचानक मुर्गे की कटी हुई गर्दन फेंक दी। एलआइयू ने एसपी काशीपुर और एसएसपी को इस मामले की रिपोर्ट भेजी है। वही एलआईयू का कहना है कि कांवर लेकर जा रहे युवक ने मौके पर मौजूद एक पुलिस कर्मी से अपने ऊपर मांस फेंके जाने की शिकायत की थी।
जसपुर में हंगामा,नाश्ता कर रहे कांवड़िए पर फेंका मांस

Add Comment