Home » देहरादून : जाम से मिलेगा निजात,100 बीघा जमीन पर MDDA बनाएगा नया आढ़त बाजार
उत्तराखंड

देहरादून : जाम से मिलेगा निजात,100 बीघा जमीन पर MDDA बनाएगा नया आढ़त बाजार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिन प्रतिदिन जाम बढ़ता ही जा रहा है लोग जाम की समस्या से परेशान है इससे निजात पाने के लिए अब सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।

अब आढ़त बाजार को रेलवे स्टेशन रोड से शिफ्ट करने का मसौदा आखिरकार तैयार कर लिया गया है। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने पटेलनगर में एक नई जगह खोजी है। आढ़त एसोसिएशन ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति दी है। आप को बता दे की आढ़तियों ने मांग रखी है कि नए बाजार में उन्हें लागत मूल्य के आधार पर दुकान या जगह का स्वामित्व दिया जाए ताकि मालिकाना हक को लेकर विवाद न हो।

https://divaydrishti.com/governments-focus-on-char-dham-yatra-this-time-doctors-and-paramedical-staff-will-be-seen-in-different-uniforms/

आढ़तियों के साथ प्रशासनिक अफसरों की बैठक में एमडीडीए ने आढ़त बाजार को पटेलनगर बाजार पुलिस चौकी के पीछे सरकार की भूमि पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया है। वही आढ़त एसोसिएशन ने प्रस्ताव पर अपनी सहमति देकर कुछ मांगें रखीं है।आढ़त एसोसिएशन का कहना है की आढ़त व्यापारियों और अफसरों की संयुक्त कमेटी बनाकर बाजार शिफ्टिंग का कार्य किया जाए।

आप।को बता दे की एमडीडीए पटेलनगर में करीब 100 बीघा जमीन पर नया आढ़त बाजार बनाया जा रहा है। इस काम को।शुरू करने से पहले सभी आढ़तियों से सहमति ले ली गई है। यही नहीं पूरा बाजार शिफ्ट करने के लिए करीब 200 दुकानों की जरूरत पड़ेगी। ये दुकानें 100 से 400 वर्गमीटर तक की होंगी। इनमें दुकानों के साथ गोदाम भी होंगे। उनका कहना है कि आढ़त बाजार में लगने वाले जाम के कारण सारा व्यापार चौपट हो चुका है। इसलिए बाजार शिफ्ट करना ही अंतिम विकल्प है। वहीं, व्यापारियों ने मांग रखी है कि एमडीडीए आढ़त बाजार का नक्शा तैयार करे। इसके बाद सहमति के आधार पर दुकानों का आवंटन करा लिया जाएगा।

https://youtube.com/shorts/YDW1whqVmR0?feature=share

About the author

Monika

Add Comment

Click here to post a comment

Recent Comments