पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के कई जिलों में गुलदार की दहशत बरकरार है। पौड़ी जिला इनमें से एक है।
श्रीनगर में बीते दिनों गुलदार ने दो बच्चों को मार डाला, कई लोगों पर हमला भी किया। पौड़ी के कई क्षेत्रों में गुलदार खुलेआम घूमता नजर आ रहा है। इस बीच मांडाखाल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां कुत्तों का शिकार करने वाला गुलदार कुत्तों से डरकर एक पेड़ पर जा चढ़ा। गुलदार काफी देर तक पेड़ पर ही रहा।
इस बीच स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक गुलदार वहां से भाग चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलदार कुत्तों से डरकर पेड़ पर चढ़ा था। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गांव में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी से लोगों में डर का माहौल है। शाम होने से पहले ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Add Comment