Home » शिव पार्वती विवाह स्थल त्रिजुगी नारायण” में भारी बर्फबारी
उत्तराखंड

शिव पार्वती विवाह स्थल त्रिजुगी नारायण” में भारी बर्फबारी

महादेव शंकर और शक्‍ति रूपा पार्वती का विवाह स्थल
महादेव शंकर और शक्‍ति रूपा पार्वती का विवाह स्थल

उत्तराखंड में गुरुवार रात से चल रही बारिश सुबह तक जारी रही, मौसम विभाग का अनुमान एक बार फिर सटीक साबित हुआ,जहां एक तरफ मैदानी इलाकों में बारिश हुई तो वही पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई चारो धाम बर्फ से ढ़के नजर आए,तो वही शिव पर्वती मां के विवाह स्थल त्रिजुगी नारायण” पर भी जमकर बर्फबारी हुई,उत्तराखंड का ये सुन्दर नजारा देखते बनता है.

आप भी देखे त्रिजुगी नारायण”का ये वीडियों

 

Recent Comments