प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों पर जमकर बारिश हुई हुई। बारिश होने के बाद से पहाड़ों पर मौसम सुहावना हो गया है। तो वहीं पौड़ी और उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हो गया है। कई सड़कें मलबा आने के कारण बंद हो गई हैं। तो वहीं दो सड़कें बह गई हैं। इसके साथ ही पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी जमकर बारिश हुई।
प्रदेश में आज 10 जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के १० ज़िलों में बारिश होगी। बता दें कि रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, देहरादून और चंपावत में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही इन जिलों में गरज और चमक के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा।
Add Comment