उत्तराखंड में इन दिनों फिर से मौसम शुष्क है और पहाड़ों से मैदानों तक चटख धूप खिली हुई है। देहरादून सहित अधिकतर मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश बढ़ गई है। तापमान बढ़ने के साथ ही पारा भी लगातार चढ़ता जा रहा है। राजधानी देहरादून में तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में गर्म हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। ऐसे में तापमान और बढ़ सकता है। दून वासियों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी के तेवर एक बार फिर झेलने होंगे।
मौसम विभाग द्वारा जारी पांच दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है। मैदानी इलाकों में तापमान 30 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, जबकि 20 से 25 जून के बीच प्रदेश में मानसून आने की उम्मीद जताई गई है। साथ ही चार धाम यात्रा के मार्ग पर भी मौसम साफ रहने की संभावना है। पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही, 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।बदरीनाथ-केदारनाथ में बीते रविवार को देर शाम हल्की बारिश हुई, जबकि ऊंची पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ है जिससे यहाँ अब ठण्ड बढ़ गई है।
Add Comment