Home » Haldwani: गुलदार को जहर देकर मारा, खाल उधेड़कर बेचने चला था तस्कर
क्राइम

Haldwani: गुलदार को जहर देकर मारा, खाल उधेड़कर बेचने चला था तस्कर

जहां एक तरफ जानवरो को बचाने की बात की जाती है ,वही दूसरी तरफ हल्द्वानी से एक अजब गज़ब मामला सामने आया है, यहां के व्यक्ति ने गुलदार की खाल बेचने के लिए गुलदार को मार डाला।

https://fb.watch/jirv2fBR6H/?mibextid=NnVzG8

हल्द्वानी में तेंदुए की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

आप को बता दे की हल्द्वानी में एक व्यक्ति ने गुलदार को खाने में जहर देकर मार डाल जिसके बाद गुलदार को खाल को वो बेचने के लिए तैयार था,पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया,पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह गुलदार की खाल की तस्करी करने गुजरात जा रहा था। जब आरोपी से पूछा गया तो उसके बताया कि उसने गुलदार को मांस में जहर देकर जंगल में रख दिया था। जिसे खाने से गुलदार की मौत हो गई। इसके बाद उसने गुलदार की खाल निकाली,वही एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है की सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर चोरगलिया पुलिस व एसओजी जसपुर खोलिया गांव में पहुंची। इस दौरान उनकव कंधे पर बैग टांगकर आ रहा युवक मिला। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई,उसके पास से गुलदार की खाल बरामद हुए।जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई।वही गुलदार की खाल पांच से छह माह पुरानी बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

https://divaydrishti.com/two-girls-made-such-a-video-on-harki-pauri-police-engaged-in-search/

Recent Comments