Home » चार धाम यात्रा पर सरकार का फोकस,इस बार अलग यूनिफार्म में नजर आएंगे डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ
उत्तराखंड

चार धाम यात्रा पर सरकार का फोकस,इस बार अलग यूनिफार्म में नजर आएंगे डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ

फूलों और रोशनी से जगमग रहेगा केदारनाथ
फूलों और रोशनी से जगमग रहेगा केदारनाथ

अप्रैल से शुरू होने जा रही केदारनाथ यात्रा को लेकर सरकार तैयारियों में जुटी है,सरकार का फोकस यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने पर है।

https://www.facebook.com/reel/750590686696503

25 अप्रैल से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को और सफल बनाने में उत्तराखंड की सरकार जुटी हुई है,सरकार हर संभव प्रयास कर रही है की सभी यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सके वही अब सरकार चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए साथ इस बार स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए अलग यूनिफार्म तैयार कर रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से यूनिफार्म का डिजाइन और रंग तय करने के लिए एजेंसियों से परामर्श लिया जा रहा है।है साल केदारनाथ यात्रा के लिए लाखों लोग आते है,लेकिन इस बार केंद्र और राज्य सरकार का फोकस चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने पर है.

https://divaydrishti.com/child-delivery-in-21-weeks-fighting-for-life/

 

About the author

Monika

Recent Comments