Home » टिहरी : गरीब परिवारों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात 1110 परिवारों को मिलेगी छत
उत्तराखंड

टिहरी : गरीब परिवारों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात 1110 परिवारों को मिलेगी छत

सालों से छत के बिना अपना जीवन बिता रहें टिहरी के 1110 गरीब परिवारों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है,या यूं कहें बड़ी सौगात दी है। आप को बता दे की टिहरी के कई परिवार बिना घर के जीवन बिता रहे थे लेकिन वही अब आप को बता दे की घर विहीन इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में आवास बनाने की स्वीकृति मिली है। प्रत्येक परिवार को एक लाख 30 हजार रुपये तीन किश्त में दी जाएगी। जौनपुर ब्लॉक के सर्वाधिक 281 गरीब परिवारों का आवास के लिए चयन हुआ है।पात्र परिवार सालों से आवास बनाने के लिए बजट की आस लगाए बैठे थे। केंद्र सरकार ने 2018-19 में आवास विहीन परिवारों का सर्वे कराया था जिनमें करीब 2998 परिवार आवास के लिए पात्र पाए गए थे।

Recent Comments