Home » ISBT में किशोरी के साथ गैंगरेप मामला, पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत
उत्तराखंड

ISBT में किशोरी के साथ गैंगरेप मामला, पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत

देहरादून पुलिस ने दिल्ली-देहरादून रोड पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है. जिसमें पुलिस के साथ कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. दून पुलिस इसी महीने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. वहीं एसएसपी अजय सिंह ने आईएसबीटी दुष्कर्म मामले में भ्रामक खबरें फैलाने वालों को भी चेताया है. एसएसपी देहरादून ने कहा कि घटना के संबंध में बिना किसी प्रमाण या सूचना के कोई खबर प्रकाशित या प्रसारित करता है तो उक्त के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

बता दें 12 अगस्त की देर रात को आईएसबीटी में 16 साल की किशोरी बदहवास हालत में मिली थी. गार्ड की सूचना पर सीडब्ल्यूसी की टीम बच्ची को अपने साथ बाल कल्याण गृह लेकर गई थी. जहां पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके साथ बस में कई लोगों ने दुष्कर्म किया है. तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

About the author

Monika

Add Comment

Click here to post a comment

Recent Comments