Home » Uttarakhand: नहीं थम रही जंगलों की आग, 24 घंटे में 23 जगह धधके जंगल
उत्तराखंड

Uttarakhand: नहीं थम रही जंगलों की आग, 24 घंटे में 23 जगह धधके जंगल

प्रदेश में जंगल की आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में वनाग्नि की 23 घटनाएं सामने आई हैं। लगातार आग की घटनाओं रो रोकने की कोशिशों के बाद भी आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिस कारण अब तक हजारों हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है।सोमवार को भी प्रदेश के जंगल धधकते रहे। बीते 24 घंटे में 23 जगह जंगल धधके हैं। इसमें से 22 आग की घटनाएं गढ़वाल से और एक घचना वन्यजीव क्षेत्र से सामने आई है। जबकि बीते 24 घंटे में कुमाऊं से आग लगने की एक भी घटना सामने नहीं आई है। बता दें कि सोमवार को जंगल में आग लगाने के आरोप में वन विभाग ने अज्ञात पर तीन मुकदमे दर्ज किए हैं।

Recent Comments