Home » लछीवाला टोल प्लाजा पर अचानक आया हाथी,लोगों में दहशत, यात्रियों के फुले हाथ पाव
उत्तराखंड

लछीवाला टोल प्लाजा पर अचानक आया हाथी,लोगों में दहशत, यात्रियों के फुले हाथ पाव

उत्तराखंड लछीवाला रोड पर कई बार लोगों को हाथी का सामना करना पड़ा लेकिन वही हाल ही में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अचानक ही हाथी आ धमके जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

https://youtube.com/shorts/GnQdujGHlwI?feature=share

लक्ष्मी वाला टोल प्लाजा पर अचानक एक हाथी आ गया जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया । लच्छीवाला वन रेंज के जंगल में से निकल कर हाथी सड़क क्रॉस कर दूसरे जंगल में चला गया लोगों ने बताया कि अचानक जंगल से हाथी निकल आया हालांकि उसने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया हाथी बिना कोई नुकसान पहुंचाए जंगल की ओर चला गया तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।

https://divaydrishti.com/vehicle-brake-failure-vehicle-fell-into-ditch-three-innocent-children-died/

Recent Comments