Home » पहाड़ से लेकर मैदान तक डेंगू का डंक, अब तक 40 मामले आए सामने
उत्तराखंड

पहाड़ से लेकर मैदान तक डेंगू का डंक, अब तक 40 मामले आए सामने

प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक डेंगू पैर पसारने लगा है। अब तक प्रदेश में डेंगू के 40 मामले सामने आए हैं। शनिवार को भी प्रदेश में तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। लगातार डेंगू के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।उत्तराखंड में डेंगू का डंक गहराता जा रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक प्रदेश में 40 मरीज सामने आए हैं। बता दें कि देहरादून में पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. सीएस रावत ने बताया कि ऋषिकेश के मीरानगर की 50 वर्षीय महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है जिसका ईलाज चल रहा है। हालांकि मरीज की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Recent Comments