Home » दिल्ली के कंझावला केस ने पकड़ा नया मोड़,दु्र्घटना के समय एक नहीं दो लड़किया थी मौजूद
देश

दिल्ली के कंझावला केस ने पकड़ा नया मोड़,दु्र्घटना के समय एक नहीं दो लड़किया थी मौजूद

नए साल की शाम ने दिल्ली कांड ने सब को झिंझोड़ कर रख दिया। अक तरफ लोग नए साल की खुशी मना रहे थे तो वही दूसरी तरफ सुल्तानपुर इलाके में लड़की मौत को गले लगा गई। नशे मे धूत युवको ने युवती को कार से 12 किलोमीटर घसीटा तो वही अब इस मामले में नया मोड़ आया हैं। पुलीस की जांच के बाद ये खुलासा हुआ है की युवती स्कूटी पर अकले नहीं थी। हादसे के समय लड़की के साथ एक और युवती मौजूद थी, जिसे हादसे में हल्की चोटे आई थी।
घटना के बाद वह अपने घर चली गई थी। लेकिन मृतक युवती का पैर कार में जा फंसा जिसके बाद आरोपी युवक उसे 12 किलोमीटर तक घसटीते चलते रहे। दल्ली पुलिस ने साथी लड़की को ट्रेस किया और जिसके बाद लड़की का बयान दर्ज किया जाएगा।

 

Recent Comments