Home » pithoragarh: हैली सेवा के विरोध में सड़कों पर उतरी जनता, जाने वजह
उत्तराखंड

pithoragarh: हैली सेवा के विरोध में सड़कों पर उतरी जनता, जाने वजह

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ के धारचूला में सरकार के द्वारा ओम पर्वत व आदि कैलाश के दर्शन हेलीकॉप्टर से कराए जाने के निर्णय का विरोध अब बढ़ता ही जा रहा है।

जनता ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर लगाये नारे

मिली जानकारी के अनुसार आज यानी गुरुवार को व्यास जनजाति संघर्ष समिति के आह्वान पर दारमा, चौदास व व्यास वैली के सैकड़ों  ग्रामीणों ने नगर के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गांधी चौक, अटल चौक, मल्ली बाजार, घटधार, तहसील रोड़ में हेली सेवा के विरोध में पर्यटन विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Recent Comments