Home » देहरादून में लगातार बढ़ रहा क्राइम , कोचिंग कर रही उत्तरकाशी की युवती के साथ दुष्कर्म
क्राइम

देहरादून में लगातार बढ़ रहा क्राइम , कोचिंग कर रही उत्तरकाशी की युवती के साथ दुष्कर्म

देहरादून में लगातार आये दिन घटनाएँ घटती रहती है , वही हाल ही में दून पढ़ने आयी लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती बारे में किसी को ना बताने की धमकी भी दी, और खुद को बचाने के लिए उसे शादी करने का झांसा देने की भी कोशिश की।किसी तरह पीड़िता ने हिम्मत कर मामले की जानकारी अपने पिता को दी तो आरोपी की गन्दी हरकत सामने आई। युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया। डालनवाला थाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि उत्तरकाशी जनपद की एक 19 वर्षीय युवती पिछले डेढ़ साल से देहरादून के करनपुर इलाके में रहकर ऑनलाइन नीट की कोचिंग कर रही है। नीट की तैयारी के लिए वह एक लाइब्रेरी भी जाती है। करीब डेढ़ महीने पहले लाइब्रेरी में उसकी मुलाकात करनपुर के निवासी राजेंद्र चौहान से हुई। इस दौरान दोनों के बीच सामान्य बातचीत होने लगी।पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 16-17 अक्तूबर को आरोपी ने युवती को अपने कमरे पर बुलाया। जब युवती उसके कमरे में पहुंची तो, आरोपी राजेंद्र के उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे ये बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस कारण से काफी दिनों तक चुप रही, लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाकर इस बारे में अपने पिता को बताया और फिर डालनवाला थाने में शिकायत शिकायत दर्ज करवाई।

 

Recent Comments