Home » चार धाम यात्रा पर मंडरा रहा कोरोना का साया, खराब मौसम होने की संभावना
उत्तराखंड

चार धाम यात्रा पर मंडरा रहा कोरोना का साया, खराब मौसम होने की संभावना

22 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज़ हो रहा है।लाखों की संख्या में भक्तो पहुंचने वाले है। उत्तराखंड सरकार ने अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर ली हैं। लेकिन इस बीच कोरोना और मौसम का बिगड़ना यात्रियों की चिंता बढ़ा रहा है। एक बार फिर से उत्तराखंड में मौसम के तेवर बदलते नज़र आ रहे हैं। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए सरकार ने यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।उत्तराखंड सरकार ने लोगों को खराब मौसम में यात्रा न करने की हिदायत देते हुए गाइडलाइंस जारी की हैं।

बढ़ रहा कोरोना का खतरा

यात्रा के चलते कोरोना के केसों में भी उछाल देखा जा रहा है। इस को देखते हुए बीते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में समस्त तीर्थ स्थल उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हैं, जिनकी ऊंचाई समुद्र तल से 2700 मीटर से भी अधिक है। उन स्थानों में यात्री अत्यधिक ठंड, कम आद्रता, कम हवा का दबाव और कम ऑक्सीजन की मात्रा से प्रभावित हो सकते हैं।उन्होंने कहा की इसलिए एडवाइजरी का पालन जरूर करें

About the author

Monika

Add Comment

Click here to post a comment

Recent Comments