Home » बधाई: उत्तराखण्ड की निकिता और ब्रिजेश ने यूथ बॉक्सिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीत राज्य का नाम किया रोशन
उत्तराखंड संस्कृति

बधाई: उत्तराखण्ड की निकिता और ब्रिजेश ने यूथ बॉक्सिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीत राज्य का नाम किया रोशन

देश-विदेश में होने वाली चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी बीच पिथौरागढ़ की मुक्केबाज निकिता चंद और ब्रिजेश टम्टा ने मोंटेनेग्रो की राजधानी बुडवा में 5 से 10 मार्च तक हुई यूथ बॉक्सिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है।बता दें की  दोनों खिलाड़ियों की सफलता से सीमांत में खुशी की लहर है।

बता दें, ब्रिजेश मूल रूप से जगतड़ (पिथौरागढ़) और निकिता बड़ालू (पिथौरागढ) की रहने वाली हैं। ये दोनों मुक्केबाज इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की क‌ई चैंपिनशिप में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। ब्रिजेश ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में और निकिता चंद ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। ब्रिजेश ने फाइनल मुकाबले में अजरबैजान के अपने प्रतिद्वंद्वी नजारोव बिलालहाबासी को हराया और निकिता ने अपने प्रतिद्वंद्वी रूस की कोवलेंको लुइज को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

Recent Comments