मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी पहुंचकर सतपुली झील का शिलान्यास किया. इसके साथ ही अन्य विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन ने कहा कि पीएम मोदी ने बाबा केदार की भूमि से कहा था कि 21वीं सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड होगा और इस कार्य की शुरुआत हो चुकी है. आज जिस झील का शिलान्यास किया गया है उसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को भी होगा.
बता दें कि सतपुली झील का निर्माण 5,634.97 लाख की लागत से किया जा रहा है. इसके साथ ही इस झील के बनने से सतपुली में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू होंगी. झील बनने से पौड़ी आने वाले पर्यटक सतपुली आकर नौकायन और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे.
सीएम ने कहा प्रदेश में सड़क, हवाई कनेक्टिविटी के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास किया जा रहा है. प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में वृहद स्तर पर निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. हमारी सरकार पलायन को जड़ से समाप्त करने की दिशा में कार्य कर रही है. सीएम ने कहा प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय उद्योगों में भी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.
Add Comment