उत्तराखंड:भारत में जिस बच्चे ने सबसे कम समय में जन्म लिया है, उसका इलाज काशीपुर में चल रहा है। 21 हफ्ते 5 दिन में हुई बच्चे की डिलीवरी.
21 हफ्ते में बच्चे की डिलीवरी
आमतौर पर 9 महीने के भीतर बच्चे की डिलीवरी होती है, लेकिन उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक अजब गजब मामला सामने आया है जहां 21 हफ्ते के अंदर ही बच्चे की डिलीवरी हो गई यह एक चौंकाने वाला मामला है,अब डॉक्टरों के सामने इस बच्चे की जिंदगी को बचाना एक चुनौती साबित हो रहा है। डिलीवरी के तुरंत बाद ही बच्चे को अस्पताल लाया गया, काशीपुर में बच्चे का इलाज चल रहा है,आपको बता दें कि गूगल के मुताबिक देश के सबसे कम समयावधि में जन्म लेने वाले बच्चे की समयावधि 24 सप्ताह है।
https://divaydrishti.com/raaneepokharee-mein-ganne-ke-khet-m
बच्चे का वजन
यहां बच्चा देश का सबसे कम समयावधि में जन्मा बच्चा है।वही आप को बता दे की बच्चे का वजन 400 ग्राम और लंबाई 27 सेंटीमीटर है। सहोता स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि सहोता की माने तो केस में कम समयावधि में जन्मे शिशुओं का जीवित बच पाने का औसत 10 प्रतिशत से कम रहता है। शिशु की किडनी, फेफड़े, दिल अपरिपक्व हैं। सबसे बड़ा खकतरा वैक्टीरियल संक्रमण का है। बच्चे को सांस फूलने की समस्या बार बार आ रही है। इन संक्रमणों से इस बच्चे को बचा लिया तो बच्चे को बचाने में कामयाबी मिल जाएगी। साथ ही इस बच्चे को बचाने के लिए 90 से 95 दिन तक एनआईसीयू में रखना होगा.
[…] 21 हफ्ते में हुई बच्चे की डिलीवरी, जिंदग… […]