उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज 08 अप्रैल से शुरू होगा।और जानकारी के लिए आगे पढ़े।
आज से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अगर आप इस साल यात्रा करने की तैयारी में हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड सरकार ने टोल-फ्री नंबर, ईमेल आईडी, ऐप, और व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं, जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 08 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी गई है।
मिलेगी ये ख़ास सुविधा
बता दें कि इस बार पंजीकरण के बाद, यात्रियों को पर्ची पर आवश्यक मोबाइल नंबर मिलेगा, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान जरूरी सूचनाएं व सहायता मिलेगी।
इस दिन खुलेंगे कपाट
चारधाम के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को बह्ममुहूर्त का तीर्थ यात्रियों के लिए खुलेंगे। साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट अक्ष्य तृतीया के दिन 10 मई को खुलेंगे।
Add Comment