Home » Chardham Yatra 2023: सभी त्योहारों में फूलों और रोशनी से जगमग रहेगा केदारनाथ
उत्तराखंड

Chardham Yatra 2023: सभी त्योहारों में फूलों और रोशनी से जगमग रहेगा केदारनाथ

25 अप्रैल से शुरू होने जा रही केदारनाथ यात्रा के लिए लाखों लोगो ने पंजीकरण करा दिया है।

https://youtube.com/shorts/qJKYTVAzRU0?feature=share

फूलों और रोशनी से जगमग रहेगा केदारनाथ
फूलों और रोशनी से जगमग रहेगा केदारनाथ

केदारनाथ मंदिर को और भी सुंदर बनाने के लिए 30 क्विंटल से अधिक फूलों और रंग-बिरंगी बिजली की लड़ियों से सजाया जाएगा। मंदिर के चारों ओर फूलों का श्रृंगार किया जाएगा केदारनाथ मंदिर की सजावट के लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने ये एक नई योजना बनाई है। जिसमे मंदिर के कपाट खुलने के दौरान 30 क्विंटल से अधिक गेंदा व अन्य फूलों से सजाया जाएगा।

https://divaydrishti.com/isaro-kee-riport-mein-khulaasa-uttaraakhand-ke-ye-do-jile-hain-sabase-jyaada-bhooskhalan-kee-chapet-mei/

फूलों से सजाएंगे सभी द्वार

आप को बता दे की इस साल केदारनाथ मंदिर के सामने के द्वार को ही नहीं बल्कि चारों तरफ के द्वारों को फूल-मालाओं से सजाया जाएगा। समिति के अनुसार कम से कम एक माह के अंतराल में मंदिर की साज-सज्जा की जाएगी।

सभी त्योहारों में रोशनी से जगमग आएगा केदारनाथ

यही नहीं बल्कि रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साथ सभी त्योहारों पर केदारनाथ मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी व फूल-मालओं से सुशोभित किया जाएगा।

Recent Comments