Home » Chardham Yatra 2023: कपाट खुलते ही मोर्चा संभालेंगे स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार
उत्तराखंड

Chardham Yatra 2023: कपाट खुलते ही मोर्चा संभालेंगे स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार

जल्द ही चार धाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है,जिसे लेकर लाखों की संख्या में भक्तों ने पंजीकरण कराया है ,

आप को बता दे की केदारनाथ धाम के 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के 27 अप्रैल को कपाट खुलेंगे। पिछले साल चारधाम यात्रा मार्गों पर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों के कारण 350 श्रद्वालुओं की मौत हुई थी देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी का रोस्टर तैयार कर लिया है। इस बार यात्रा काल में 21-21 दिन के बाद ड्यूटी में बदलाव किया जाएगा। चारधामों के कपाट खुलने से पहले डॉक्टर, पैरामेडिकल की टीम यात्रा मार्गों पर मेडिकल रिलीफ प्वाइंट में मोर्चा संभालेंगे।

 

70 तरह की जांचें होंगी

आप को बता दे की इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर सरकार ध्यान दे रही है। यात्रा मार्गों के स्वास्थ्य केंद्रों, मेडिकल रिलीफ प्वाइंट पर 400 से अधिक डॉक्टर तैनात रहेंगे। एमबीबीएस डॉक्टरों को एम्स ऋषिकेश से कार्डियक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। यात्रा मार्गों पर 50 हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए। इसके माध्यम से 70 तरह की जांचें की जाएंगी।

 

सचिव स्वास्थ्य डॉ आर. राजेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी का रोस्टर तैयार कर लिया है। चारधामों के कपाट खुलने से पहले रोस्टर के हिसाब से मेडिकल की टीम तैनात होंगी।

About the author

Monika

Add Comment

Click here to post a comment

Recent Comments