Home » Char Dham Yatra 2024: मई तक बुकिंग फुल, प्रतिदिन दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या तय
उत्तराखंड

Char Dham Yatra 2024: मई तक बुकिंग फुल, प्रतिदिन दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या तय

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के प्रति लोगों का उत्साह अब दिखाई दे रहा है। केदारनाथ, गंगोत्री, बदरीनाथ, और यमुनोत्री समेत चारधाम के लिए लोगों की भारी भीड़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए देखी जा रही है।

चारों धामों के कपाट अगले महीने मई से तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे और अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा लिया है।

इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है और केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। यात्रा पंजीकरण और केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं।

 

Recent Comments