Home » चमोली: गैरसैंण के गुसाईं राम हुए शहीद, अरुणाचल प्रदेश में BRO के ग्रीफ सैनिक पद पर थे तैनात
विडियो

चमोली: गैरसैंण के गुसाईं राम हुए शहीद, अरुणाचल प्रदेश में BRO के ग्रीफ सैनिक पद पर थे तैनात

अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के ग्रीफ पद पर तैनात 52 वर्षीय गुसाईं राम ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए है। ड्यूटी के दौरान उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया था जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बीते शुक्रवार को शहीद गुसाईं राम को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई।

Soldier Gusain Ram of Gairsain became martyr

जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गैरसैण विकासखंड के आंद्रपा ग्राम पंचायत के कुंजापानी गांव के निवासी 52 वर्षीय गुसाईं राम, पुत्र बच्ची राम का निधन हो गया। सैनिक गुसाईं राम अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ग्रीफ के सैनिक पद पर तैनात थे। बीते 18 दिसंबर को ड्यूटी के दौरान उनका अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया, सैनिक गुसाई राम को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन इलाज के दौरान ही सैनिक गुंसाई राम ने अपनी आखिरी सांस लेली। घटना की सूचना मिलने पर शहीद गुंसाई राम के परिजन बिलख उठे।

Recent Comments