चारधाम यात्रा के लिए आ रहे भक्तों को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उत्तराखंड सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य कर दिया है। मंगलवार यानी 21 फरवरी से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुला गया है। वहीं, बदरीनाथ और केदारनाथ में दर्शन के लिए पहले दिन रिकॉर्ड 31 हजार श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया।
RwWVf2_wcnI
इन तरीके से कराएं पंजीकरण
वेबसाइट : registrationandtouristcare.uk.gov.in
वॉट्सएप : 8394833833 नंबर पर ””yatra”” लिखकर भेजें
ऐप : touristcareuttarakhand
टोल फ्री नंबर : 01351364 (अन्य राज्यों के लिए)
Add Comment