उत्तराखँड में सरकार नए साल के लिए तैयार है राज्य के विकास और योजनाओं को जानने साथ ही जनता की समस्याओं का निपटरा करने के लिए सरकार सख्त नजर आ रही है प्रदेश के मंत्री और आईएएस अधिकारी नए साल से हर महीने विकासखंड वार भ्रमण करेंगे
आप को बता दे की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें मंत्रियों और मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है सभी आला अधिकारियों को भ्रमण योजना की समीक्षा के साथ ही रात्रि प्रवास करने को भी कहा गया है
Add Comment