Home » उत्तराखंड: नहीं थम रहे आग के मामले, कैंची धाम के आस पास के जंगलों में लगी आग
उत्तराखंड

उत्तराखंड: नहीं थम रहे आग के मामले, कैंची धाम के आस पास के जंगलों में लगी आग

राज्य में बढ़ती गर्मी के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं एक बार फिर से बढ़ने लगी हैं। जंगलों की आग एक बार फिर से विकराल रूप लेने लगी है। मंगलवार को शाम करीब चार बजे भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर कैंची मंदिर से रातीघाट मार्ग की ओर हरतपा से लगी नाप भूमि के जंगल में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
मंगलवार शाम को भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर कैंची मंदिर के आस-पास के इलाकों में आग लग गई। तेजी से फैल रही आग की तेज लपटों को देख आस-पास के गांवों के लोगों में दहशत फैल गई। तेज हवाओं के चलते आग मंदिर की ओर पहाड़ी पर स्थित आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ गई। ग्रामीणों ने आग को बढ़ता देख इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Recent Comments