देहरादून में प्री वेडिंग की शूटिंग कराने के बहाने दो शातिरों ने नजीबाबाद के कैमरामैन को देहरादून बुलाया और कुछ ऐसा किया की सभी लोगों की आंखें खुली रह गई ।
https://youtube.com/shorts/GnQdujGHlwI?feature=share
उत्तराखंड की राजधानी में अजब गजब मामले सामने आ रहे है।हाल ही में एक अजीब मामला सामने आया , जहां प्री वेडिंग की शूटिंग कराने के बहाने दो लोगो ने नजीबाबाद के फोटोग्राफर को देहरादून बुलाया और उनके कीमती कैमरों को चोरी कर फरार हो गए,जिसके बाद फोटोग्राफर ने आनन फानन में पुलिस बुलाई और रिपोर्ट दर्ज की जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दोनो आरोपी को पकड़ लिया गया।
कमरे में रखा सामान गायब
आप को बता दे की प्री वेडिंग के लिए फोटोग्राफर शूटिंग वाला सारा सामान कैमरा, ड्रोन कैमरा लेकर अपने साथी के साथ पहुंचा। होटल भी आरोपी ने ही बुक किया था। दीपेंद्र उन्हें खाना खिलाने बाहर ले गया और होटल में सामान के पास अपने एक साथी को छोड़ दिया। इसी बीच मौका देखकर दीपेंद्र कहीं फरार हो गया।जब वह वापस पहुंचे तो देखा कि सारा सामान होटल से गायब था। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया।
Add Comment