देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज 15 फरवरी यानी बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। सीएम की इस बैठक में जोशीमठ भू-धंसाव के प्रभावितों के लिए पुनर्वास एवं विस्थापन नीति के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। इसी के साथ राज्य में भूमि की नई सर्किल दरों के प्रस्ताव समेत विभिन्न विभागों के मुद्दे और विभागीय सेवा नियमावली के प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
वही बैठक में विधानसभा के बजट सत्र के स्थान और तिथि पर भी निर्णय किया जा सकता है। इसी के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रस्ताव भी आ सकता है। पिछली कैबिनेट बैठक में आंदोलनकारियों के आरक्षण के मुद्दे पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति बनाई गई थी। ।
Add Comment